क्या Covid Vaccine की First Dose और Second Dose अलग Brand के लगवा सकते हैं, Expert Advice | Boldsky

2021-05-18 127

Vaccination (vaccination) is accelerating across the country to prevent the corona virus. So far, the use of 3 vaccines has been approved in India, which are Kovishield, Kovaxin and Sputnik. All these vaccines require 2 doses, which vary from 4 to 12 weeks. In such a situation, questions are arising in the minds of people that if they have taken the first vaccine of one brand, can they take the second vaccine from another brand.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में वैक्सिनेशन (टीकाकरण) तेजी हो रहा है। भारत में अभी तक 3 वैक्सीन्स के इस्तेमाल की परमीशन मिल चुकी है, जो कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पुतनिक हैं। इन सभी वैक्सीन के 2 डोज लगने हैं जिनके बीच 4 से 12 सप्ताह तक का अंतर है। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि अगर उन्होंने पहली वैक्सीन एक ब्रांड की ले ली है, तो क्या वो दूसरी वैक्सीन किसी अन्य ब्रांड की ले सकते हैं।

#Coronavirus #Differentvaccine